शनिवार, 20 फ़रवरी 2010


सूरज की एक किरण
लाती जीवन में नयी रोशनी
सूरज की पहली किरण से
शुरू होता जीवन का सफर
हर किरण के साथ
शुरू होता ख्वाब बुनने का सफर
जिस ख्वाब को नयनों ने देखा अंधेरे में
सूरज की रोशनी के साथ
उन बुरे सपने को पीछे छोड़ देते है
जिसे हमने जिया था कभी ...
सूरज से मिलती है एक सीख
हर रात के बाद सुबह होती है
और बुरे दिनो के बाद होती है
एक प्यारा सा जीवन...
सूरज की एक किरण.....

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुन्दर रचना है।बधाई।

    सूरज से मिलती है एक सीख
    हर रात के बाद सुबह होती है

    जवाब देंहटाएं