बुधवार, 10 मार्च 2010

सोनिया के नाम पाती

सोनिया बहन जी
आपको बहुत-बहुत बधाई हो। आपके कारण ही हमारे लिए बनी महिला बिल जिसका न थकनेवाला सफर 13 सालों से जारी था वह सफर अपनी मंजिल तक पहुंचने वाली पहली पड़ाव को पार किया। सरकार तो मनमोहन जी की है पर सब जानते है कि उसे आप ही चला रही है इसकारण हम मनमोहन जी का शुक्रिया नहीं करते हुए आपको कर रहे है...अगर आप नहीं होती तो ये पुरूष नेता इस पड़ाव को नहीं पार करने देते क्योंकि पिछले 13 सालों से इस हमारा प्यार हासिल करने के लिए बाहरी रूप से तो लोकसभा में पेश किया ही जाता था पर यह सिर्फ दिखावा ही होता था। कोई भी पुरूष यह नहीं चाहता कि उसके स्थान पर महिलाओं का राज हो। सोनिया जी आपके कारण हम पहला पड़ाव तो पार कर गये...पर हमारे रास्तों में पुरूष मंत्रियों ने कांटे बिछाकर रखे हुए है। लेकिन सोनिया बहन जी अब हमने तय कर लिया है कि हम इन कांटो पर चलेंगे और संसद में अपनी पहुंच बनायेंगे। जो पुरूष हमें घरों में सिर्फ रोटियां बनाते हुए देखना चाहते है जिनकी दिली तमन्ना होती है कि उनकी बीबी पर पराई नज़र न पड़े वो घर में ही रहे...परिवार की देखभाल करे परंतू ख़ुद अपनी निगाहें इधर –उधर घूमाते रहते है अब हम उनकी निगाहों पर नज़र रखने के लिए संसद में जरूर आएंगे....और अपनी आधी कौम के अधिकार को बुलंद करेंगे। आशा है कि आप हमारे इस पड़ाव को आखिरी पड़ाव नहीं बनने देगी और हमारे महत्वकांक्षी योजना को ठंडे बस्ते में नहीं डालने देगी। सोनिया जी हमें विश्वास है कि आप इसी तरह अपनी कौम पर मेहरबानी करेंगी।14 सालों के इस लम्बे इंतजार को और आगे के सालों में मत तब्दील कीजिएगा।
धन्यवाद
देश की सारी महिला कौम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें