गुरुवार, 22 अक्टूबर 2009

कांग्रेस का कमाल


लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा लग रहा था कि बीजेपी तीन राज्यों में हुए चुनाव के बाद अपनी खोयी जनादेश को प्राप्त कर लेगी। लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा और अरूणाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे से एक बार फिर बीजेपी मुंह की खायी। चुनाव के नतीजे जहां कांग्रेस के कमाल को एक बार फिर से दिखाया । वैसे तो हरियाणा में कांग्रेस को कुछ सीटों में कमी तो आई, लेकिन गठजोड़ के जरिये इस बार फिर हरियाणा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी इसमें कोई दो राय नहीं। 37 सालों बाद हरियाणा में कुछ सीटे गवां कर कांग्रेस ने इतिहास रच दिया कि एक शासन के बाद दूसरी बार लगातार सत्तारूढ़ होगी। आज तक हरियाणा की जनता ने एक सरकार को दूसरी बार मौका नही दिया है, लेकिन इस बार गठजोड़ के जरिये ही सही कांग्रेस की सरकार बनेंगी।
अरूणाचल की बात अगर छोड़ दे क्योंकि अरूणाचल प्रदेश कांग्रेस का गढ़ है और वहां कांग्रेस की जीत कोई अप्रत्याशी नहीं थी, लेकिन महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे थोड़े चौकाने वाले जरूर रहे। मनसे 13 सीट लेकर अपने चाचा के मुसकान को छिन लिया और बता दिया कि हम आप से कम नहीं है। फोटोग्राफी छोड़ उद्धव ठाकरे शिवसेना के कमान को संभाला था, लेकिन उद्धव ठाकरे को नकार दिया और कार्टूनिस्ट और उत्तर भारतीय विरोधी राज ठाकरे का पहली बार चुनाव में स्वागत किया। तीन साल पुरानी पार्टी मनसे का शुरूआती आग़ाज़ बहुत ही शानदार रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी की तरह शिवसेना भी अपनी शाख को खोती जा रही है। जहां तक कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की बात करे तो 148 सीटों पर जीत हासिल कर ये गठबंधन ने ये तो जता ही दिया है कि महाराष्ट्र में सरकार एक बार फिर से यूपीए की ही बनेंगी। मनसे को सपोर्ट कर के कांग्रेस अपने बनाये चक्रव्यूह में बीजेपी और शिवसेना को फांसने में सफल रही। तीन राज्यों के चुनाव के ऐसे नतीज़े भविष्य की रूपरेखा दिखा रही है और ऐसा लगता है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुत से सरकार बनायेंगी। कांग्रेस की जीत का वजह किसी माने कांग्रेस युवराज राहुल गांधी को या फिर शांतिप्रिय मनमोहन या फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को । बीजेपी में हार की वजह किसे माने बीजेपी में चल रहे विवाद का या फिर मजबूत नेता के अभाव का। अटल बिहारी के बाद बीजेपी में कोई ऐसा नेता नहीं हुआ जो जनता के विश्वास को जीत सका,अपने आप को लौह पुरूष कहने वाले आडवाणी को भी जनता ने लोकसभा चुनाव में नकार दिय़ा.। भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की ओर से कोई ऐसा नेता नहीं दिखाई देता जो बीजेपी की कमान को संभाल सके। राहुल, सोनिया और मनमोहन का ऐसे ही जादू चलता रहा तो आने वाले हर चुनाव में कांग्रेस कमाल करती दिखाई देगी।

2 टिप्‍पणियां: